गाज़ीपुर – विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई ।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार कासीमाबाद तहसील क्षेत्र के सिंगेरा ग्राम पंचायत के मोहदीनपुर गांव निवासी जयनाथ यादव का पुत्र सरोज यादव उर्फ विनय उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है की सोमवार की दोपहर में घर में विद्युत का कार्य कर रहा था जिससे चपेट में आने से घायल हो गया ।जिसे परिजन अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि 2 महीने से कासिमाबाद एसडीएम का प्राइवेट चालक था ।युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वही गांव में शोक की लहर व्याप्त है ।