Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeब्रेकिंग - एक लाख का इनामिया अनुज प्रताप सिंह पुलिस मुठभेड़...

ब्रेकिंग – एक लाख का इनामिया अनुज प्रताप सिंह पुलिस मुठभेड़ में ढेर

ब्रेकिंग : यूपी सरकार के खिलाफ़ सुल्तानपुर डकैती कांड को लेकर जातिगत कार्यवाही के आरोप को पुलिस ने कड़ा जवाब दिया है बता दें कि उन्‍नाव में सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। मुठभेड़ सोमवार सुबह अचलगंज थाना क्षेत्र के कुलुहागढ़ा में हुई। आरोपी की पहचान अमेठी निवासी अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है। उस पर एक लाख का इनाम था।

: इनके अलावा, विनय शुक्ला निवासी सहमेऊ मोहनगंज, मंगेश यादव निवासी अगरौरा थाना बख्शा जौनपुर, अंकित यादव निवासी हरिपुरा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़, अजय यादव निवासी लारपुर थाना सिंगरामऊ जौनपुर, अरविंद यादव निवासी चमरा डीह थाना फूलपुर आजमगढ़, विवेक सिंह निवासी भवानीनगर मोहनगंज, दुर्गेश प्रताप सिंह निवासी नया पुरवा फायर स्टेशन रायबरेली शामिल हैं।

स्टोरी विस्तार से

: बीते 28 अगस्त को चौक ठठेरी बाजार निवासी भरत जी सोनी के यहां दिन दहाड़े एक करोड़ 35 लाख के जेवरात असलहे के बल पर बदमाश लूट ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने 2 सितंबर की रात आरोपी सचिन सिंह, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र सिंह को एनकाउंटर के बाद पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से डकैती की पंद्रह किलो चांदी, लगभग 38 हजार रुपये नकद बरामद किया था।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button