यूपी ब्रेकिंग – रामपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश हुई असफल यूपी में आज कल क्या चल रहा है यह जांच का विषय बन गया है। बता दें कि बिलासपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर पटरी पर टेलीकॉम का पुराना खंभा रख दिया गया। इस बीच वहां से देहरादून एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया।
ट्रैक पर खंभा रखे होने की की सूचना पर GRP और पुलिस प्रशासन के अफसर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। खंभे को ट्रैक से हटवाया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गाड़ीबलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन के किमी 43/10-11 रेलवे लाइन पर बुधवार रात शरारती तत्वों ने टेलीकॉम का पुराना लोहे का खंभा रख दिया। रात करीब 11 बजे वहां से गुजर रही देहरादून एक्सप्रेस (नंबर-12091) के लोको पायलट की नजर खंभे पर पड़ गई। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस (12091) देहरादून से काठगोदाम जा रही थी। इसी बीच रेलवे लाइन पर बिजली का खंभा रखे होने से हड़कंप मच गया। ट्रेन को बुधवार रात 9.45 बजे रुद्रपुर रेलवे स्टेशन (उत्तराखंड) पहुंचना था। लेकिन ट्रैक खंभा रखा होने के कारण लेट पहुंची।एसपी ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षणसूचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने खंभे को कब्जे में लेकर रात में ही सर्चिंग शुरू कर दी। मुरादाबाद से जीआरपी कप्तान विद्या सागर मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। और जांच में जुट गए।