Sunday, August 3, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeब्रेकिंग गाजीपुर - एक करोड़ साठ लाख के गांजा के साथ शातिर...

ब्रेकिंग गाजीपुर – एक करोड़ साठ लाख के गांजा के साथ शातिर तस्कर दो सगे भाई गिरफ्तार

गाजीपुर – स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना भांवरकोल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को 640 किलोग्राम (6.40) कुन्तल नाजायज गांजा कीमत लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये व 01 अदद वाहन माडल टाटा 1109H Ex2 कंटेनर 06 पहिया फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।


ख़बर है कि पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे एक्जिट प्वाइंट पर सोमवार की देर शाम संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, कि उसी समय प्रभारी स्वाट /सर्विलांस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर कि बिहार की तरफ से एक वाहन माडल टाटा 1109H Ex2 6 आ रही है जिसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा है, यदि जल्दी किया जाये तो मय माल के पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे एक्जिट प्वाइंट पर मौजूद थानाध्यक्ष भांवरकोल को अवगत कराकर टोल प्लाजा के पास उक्त वाहन को संयुक्त पुलिस बल द्वारा रोकवाकर उसमें बैठे 02 व्यक्तियो को समय करीब 16.30 बजे पकड़ लिया गया । जिनके कब्जे से वाहन में लदा 640 किलोग्राम (6.40) कुन्तल नाजायज गांजा व फर्जी नम्बर प्लेट लगी 06 पहिया वाहन, माडल-टाटा 1109H Ex2 बरामद किया गया । उक्त दोनो अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 139/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 319(2),318(4),338,336(3) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरणः-
पकड़े गये अभियुक्तो से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब इस कन्टेनर में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर, बोरियो के गठ्ठर में प्लास्टिक के कैरटो से ढ़ककर गांजा छिपाकर तेजपुर रोड असम से लाकर कुड़ेभार जनपद सुल्तानपुर उ0प्र0 में बिक्री हेतु ले जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1 .विष्णु पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक ग्राम वीरसिंहपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र 32 वर्ष
2 .रविशंकर पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक ग्राम वीरसिंहपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र 30 वर्ष ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1 .प्रभारी स्वाट उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार सिंह मय टीम जनपद गाजीपुर ।
2 .प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 श्री शिवाकान्त मिश्रा जनपद गाजीपुर ।
3 .थानाध्यक्ष भांवरकोल श्री विवेक कुमार तिवारी मय टीम जनपद गाजीपुर ।
4 .हे0का0 विकास श्रीवास्तव सर्विलांस सेल जनपद गाजीपुर ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button