गाजीपुर – बिरनो क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में सहायक अध्यापक हरीकेश यादव की मौत हो गई। घटना खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में उस समय हुई जब एक पुराना चिलबिल का पेड़ अचानक गिर गया। टहनी गिरने से हरकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हरीकेश यादव, उम्र 40 वर्ष, प्राथमिक विद्यालय गजपतपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वे शिक्षण कार्य समाप्त होने के बाद कागजी कार्यवाही हेतु कार्यालय पहुंचे थे। दुर्भाग्यवश, उसी दौरान पेड़ की बड़ी टहनी उनके सिर पर गिर गई। अन्य शिक्षक बाल-बाल बच गए।हरीकेश यादव 2007 बैच के शिक्षक थे और बिरनो क्षेत्र के महमूदपुर गांव के निवासी थे। वे पूर्व प्रधान स्वर्गीय बसंतू यादव के पुत्र थे। तीन भाइयों में सबसे छोटे हरीकेश यादव अपने परिवार के साथ गाजीपुर शहर में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी संगीता देवी, तीन बेटियां और एक पुत्र हैं।