Friday, December 5, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsपूर्व प्रधान रामबली चौहान की पुण्यतिथि पर, 300 लोगों को कम्बल वितरण

पूर्व प्रधान रामबली चौहान की पुण्यतिथि पर, 300 लोगों को कम्बल वितरण

गाज़ीपुर – बिरनो ब्लॉक के अंतर्गत बोगना गाँव में सोमवार को पूर्व ग्राम प्रधान स्व. रामबली चौहान की पुण्यतिथि श्रद्धा, सम्मान और सेवा संकल्प के साथ मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. चौहान के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया। सभा में लगभग 300 जरूरतमंद—दिव्यांग, विधवा, वृद्ध और वंचित नागरिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि विरेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में कहा, “रामबली चौहान ने अपने पूरे कार्यकाल में विकास के साथ मानवीय संवेदना को सर्वोपरि रखा। उन्होंने व्यक्ति नहीं, भावनाओं को जीता। उनका जीवन हमें बताता है कि नेतृत्व तभी सार्थक है जब उससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक सेवा को जीवन का मिशन बनाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लें।विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह पप्पू ने कहा, “स्व. चौहान सिर्फ प्रधान नहीं थे, वे गरीबों के संरक्षक थे। जरूरतमंदों की मदद के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते थे। वे मन से जननायक थे, और हम सबके दिलों में आज भी जीवित हैं। समाज में कमजोर, दलित और पिछड़े वर्गों की सहायता से बड़ा कोई धर्म नहीं।” उन्होंने कहा कि उनकी सादगी, संघर्ष और समर्पण हर कार्यकर्ता को प्रेरणा देता रहेगा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बसपा के वरिष्ठ नेता सुभाष राम प्रभाकर चौहान, रामनारायण यादव, रामनरायण यादव, जितेंद्र चौहान, राजू राजभर,संतोष सिंह सहित कई सम्मानित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष राम ने की जबकि संचालन भाजपा नेता डॉ. अनिल राजभर ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रभाकर चौहान ने सभी अतिथियों व ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम सबका उद्देश्य उनके विचारों को जीवित रखना और समाजसेवा की उनकी परंपरा को आगे बढ़ाना है।” सभा का समापन स्व. चौहान के योगदान को स्मरण कर सामूहिक सेवा संकल्प के साथ किया गया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button