बिरनो में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
गाज़ीपुर – बिरनो क्षेत्र के सरदरपुर गांव में स्वर्गीय रामधारी सिंह यादव की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर पुण्यात्मा को नमन किया और उनके सामाजिक योगदान को स्मरण किया।
मुख्य वक्ता ने किया जीवन पर प्रकाश
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र चौहान ने कहा कि स्व. रामधारी सिंह यादव का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपने कठिन परिश्रम, ईमानदारी और संस्कारों के बल पर अपने बच्चों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार द्वारा किया गया कंबल वितरण सच्ची श्रद्धांजलि का प्रतीक है।
जरूरतमंदों में कंबल वितरण
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय नारायण चौहान, शशिकांत यादव, रामनिवास यादव, रविंद्र यादव, अमरनाथ सिंह यादव, कन्हैया यादव और सोनू यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संरक्षक फौजदार यादव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज सेवा को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।














