
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को झारखंड के सिमडेगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर आदिवासियों से ‘जल, जंगल, जमीन’ छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि झारखंड चुनाव एक विचारधारा की लड़ाई है, जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन है और दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस का गठजोड़।
“संविधान को नष्ट करना चाहती है बीजेपी-आरएसएस”
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आरएसएस-बीजेपी का मिशन देश के संविधान को नष्ट करना है, जबकि इंडिया गठबंधन इसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी आपको ‘वनवासी’ कहते हैं, क्योंकि बीजेपी का मानना है कि जल, जंगल और जमीन उन्हीं की संपत्ति है। बीजेपी विकास के नाम पर आदिवासी भूमि हड़पना चाहती है।”
“आरक्षण की सीमा खत्म करेंगे, जातिगत जनगणना कराएंगे”
राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस सत्ता में आने पर जातिगत जनगणना कराएगी और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को हटाएगी। उन्होंने कहा, “हम एसटी का आरक्षण 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत, एससी का 10 प्रतिशत से 12 प्रतिशत और ओबीसी का 14 प्रतिशत से 27 प्रतिशत करेंगे।”
“संविधान पर लगातार हो रहा हमला”
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं और इसे बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा, “जब मैंने संसद में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया, तो प्रधानमंत्री मोदी ने चुप्पी साध ली और बाद में कहा कि राहुल गांधी देश को बांटना चाहते हैं।”
झारखंड चुनाव: दो चरणों में मतदान
यह झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी की दूसरी रैली थी। राज्य में चुनाव दो चरणों में, 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।