इटावा – लूट की झूठी सूचना देने वाले 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना संक्षिप्त विवरणः-
आज दिनांक 16.08.2024 को समय करीब 16:30 बजे कॉलर गुलशन पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम ददौरा थाना इकदिल जनपद इटावा द्वारा थाना सिविल लाइन पर सूचना दी कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट कर 20,000 रुपये लूट लिये गये । सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि गुलशन उपरोक्त व मोहन पुत्र रामरनरेश निवासी ददौरा थाना इकदिल जनपद इटावा बहन के यहां रिश्तेदारी मे नगला बाबा आये थे । वापस ददौरा जाते समय रास्ते मे लायन सफारी के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा वीडियो/रील बनाया जा रहा था । इस बीच कॉलर गुलशन द्वारा अपनी बाइक निकाली गई जिससे उनके रील बनाने में व्यवधान हुआ । इसी बात को लेकर गुलशन की अज्ञात लोगों से कहा सुनी हो गयी ।
गुलशन उपरोक्त के साथ लूट जैसी कोई घटना नहीं हुई है ।
लूट की झूठी सूचना देने वाले गुलशन एवं मोहन उपरोक्त को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- गुलशन पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम ददौरा थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र करीब 20 वर्ष ।
- मोहन पुत्र रामरनरेश निवासी ददौरा थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र करीब 19 वर्ष ।