गाजीपुर – विरनों स्थानीय ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी ने सोमवार को ग्रहण किया अपना पदभार। अगले सप्ताह खण्ड विकास अधिकारी सीमा कुमारी का स्थानांतरण विकास खण्ड बराचवर के लिए हो गया है। उनके स्थान पर बाराचवर के खण्ड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक ने सोमवार को विरनो विकास खण्ड अधिकारी के पद पर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करते समय ब्लाक के समस्त कर्मचारियों से परिचय पूछा। इससे पहले वे बाराचवर ब्लाक में विकास खण्ड अधिकारी पद पर कार्यरत थे।
