गाजीपुर। शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके भी सुरक्षित नहीं बचे। नुरूददीनपुरा निवासी मुर्शीद अन्सारी की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक (UP61 AF 9693, ग्रे रंग) 9 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे रेलवे स्टेशन के बाहर से चोरी हो गई। पीड़ित ने बाइक लॉक कर स्टेशन परिसर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन लौटने पर वाहन गायब मिला।घटना के बाद मुर्शीद अन्सारी ने आसपास पूछताछ की, पर कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन बाद 11 अक्टूबर को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे और पुलिस गश्त की व्यवस्था के बावजूद ऐसी घटनाएं होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।लोगों का आरोप है कि नए कोतवाल के आने के बावजूद शहर में चोरी, छिनैती और मारपीट जैसी वारदातों में कमी नहीं आई है। हाल ही में महिला से हुई छिनैती की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जनता का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं और आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।