Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeबिजली विभाग की छापेमारी से फर्जी उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप

बिजली विभाग की छापेमारी से फर्जी उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप

गाज़ीपुर – जंगीपुर ओल्ड उपकेंद्र से चयनित हाई लाइनलॉस फीडर मानपुर से पोषित मानपुर टिकरी में आये दिन लो वोल्टेज एवं तार टूटने व विद्युत चोरी की शिकायत प्राप्त होने पर नोडल अधिकारी के नेतृत्व में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अधिकांश लोग कम भार का कनेक्शन लेकर बहुत ज्यादा-ज्यादा भार का विद्युत ऊर्जा बिना मीटर के उपभोग करते पाये गये उन सभी अवैध रूप से विद्युत का उपभोग करने वाले लोगों पर विभागीय नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करते हुए भार वृद्धि एवं अन्य नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गयी नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि इसप्रकार से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यवाहि चलती रहेगी एवं जो भी विभागीय कर्मी की संलिप्तता पायी जायेगी उस पर कठोर कार्यवाही की जायेगी मॉर्निंग रेड में चेकिंग के दौरान अधिकतर घरों में इंडक्शन हीटर,समरसेबल,एसी एवं अन्य उपकरण मीटर से पहले मुख्य केबल में कटिंग कर के विद्युत का अवैधरूप से उपभोग करते पाये गये ,जिससे अचानक बहुत ज्यादा चोरी बढ़ी एवं पूरा ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जा रहा एवं जल जा रहा जिससे सही से विद्युत का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को समस्या आ रही है इसप्रकार की चोरी रोको अभियान ,ट्युबेल की माफी योजना के लिए पंजीकरण एवं अन्य सम्मानित उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति/विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाये रखने के लिए ऐसी कार्यवाही चलती रहेगी ,ये कार्यवाही नोडल अधिकारी के नेतृत्व में श्री शेखर सिंह उपखंड अधिकारी ,श्री महबूब अहमद अवर अभियंता,श्री नीरज सोनी,श्री शिवमूरत यादव,श्री जितनारायण ,श्री संजय यादव,श्री अभिषेक राय,श्री विकास यादव,श्री वीरेन्द्र यादव,श्री रघु भास्कर,श्री संतोष कुमार,श्री अरविंद गुप्ता,श्री विकास यादव एवं अन्य उपखंड जंगीपुर के कर्मी मौजूद थे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button