बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में राज्य का सियासी माहौल पूरी तरह गर्मा गया है। एनडीए और महागठबंधन, दोनों ही गठबंधन अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। रैलियों, पोस्टरों और बयानों की बौछार के बीच अब माहौल “निर्णायक” मोड़ पर पहुंच गया है।
इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। वीआईपी पार्टी के पाला बदलने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा —
“अगर समर्थन देना है, तो अभी दे दीजिए। नीतीश कुमार पावरफुल नेता हैं, इसमें कोई दो राय नहीं। हम उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और वही मुख्यमंत्री हैं — आगे भी रहेंगे।”
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जो लोग नीतीश कुमार को सलाह दे रहे हैं, उन्हें अभी समर्थन कर देना चाहिए, बाद में नहीं। गौरतलब है कि इस बार वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को महागठबंधन ने डिप्टी सीएम फेस घोषित किया है।
“लालू यादव ही असली वोट बैंक के मालिक”
सम्राट चौधरी ने ओवैसी फैक्टर को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा,
“ओवैसी कोई फैक्टर नहीं हैं। बिहार में वोट सिर्फ लालू यादव के पास हैं — न राहुल गांधी के पास, न तेजस्वी यादव के पास। लालू यादव के पास थोड़ा वोट है, वही उनकी ताकत है।”
“लालू परिवार अराजकता और गुंडागर्दी का प्रतीक”
एनडीए के नेता सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,
“लालू यादव का परिवार अराजकता और गुंडागर्दी का प्रतीक है। जनता ने उन्हें 15 साल का मौका दिया, लेकिन उन्होंने बिहार को अराजकता की ओर धकेल दिया। अब जनता फिर उसी गलती को दोहराने वाली नहीं है।”
“नीतीश कुमार ही रहेंगे मुख्यमंत्री, एनडीए में कोई वैकेंसी नहीं”
महागठबंधन लगातार एनडीए पर सीएम फेस स्पष्ट करने का दबाव बना रहा है। इस पर सम्राट चौधरी ने दो टूक कहा —
“मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कोई भ्रम नहीं है। नीतीश कुमार ही हमारे नेता हैं और आगे भी रहेंगे। हमारे यहां मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है।”














