
गाजीपुर – जमानिया थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के समाधान के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत न देने पर एक किसान की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान हरेराम यादव ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी अजय कुमार और एक सिपाही ने उन्हें हिरासत में लेकर रिश्वत मांगी। पैसा न देने पर उनकी पिटाई की गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना 12 दिसंबर की है, जब हरेराम अपने खेत में काम कर रहे थे। विवाद के दौरान दूसरे पक्ष ने पुलिस बुला ली, जिसके बाद हरेराम को कोतवाली ले जाया गया। हरेराम ने शनिवार को सीओ को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को रजिस्ट्री से पत्र भेजकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
चौकी प्रभारी अजय कुमार ने आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि घटना वाले दिन वह बलिया न्यायालय में साक्ष्य के लिए मौजूद थे। सीओ रामकृष्ण तिवारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है और कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
