गाजीपुर। बिरनों थाना क्षेत्र के जयरामपुर में आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट जेपीएल सीजन-1 का फाइनल मुकाबला बरही और पाण्डेयपुर राधे के बीच खेला गया। पाण्डेयपुर राधे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 51 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में बरही की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केवल चार ओवर में लक्ष्य को हासिल कर विजयी बनी और टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को ट्रॉफी और ₹12,000 की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम को मेडल और ₹6,000 की राशि दी गई।इस मौके पर आयोजक व समापनकर्ता अखिलेश यादव (राष्ट्रीय सचिव, युवा शक्ति संघ) ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खेल को एकाग्रता और जोश के साथ खेलना चाहिए। खिलाड़ियों की ऊर्जा और मैदान पर उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसने क्रिकेट उत्कृष्टता की एक नई मिसाल कायम की।पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोशन यादव ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी टीमों को बधाई दी। मौके पर विराट यादव गोलू, पूर्व छात्र नेता हरेन्द्र यादव, प्रमोद यादव (BSF), लाल बहादुर यादव (छोटू मास्टर), संतोष सिंह (मुन्ना मास्टर), उमेश पहलवान, मुनीम यादव, पंकज (BSF), फैज अंसारी, सोहन यादव, शैलेंद्र यादव, उपेंद्र यादव (BSF), रामप्रवेश मिंटू, पिंटू निरमोहन, राहुल, गया यादव समेत कई गणमान्य लोग और दर्शक उपस्थित रहे।