
गाजीपुर। बलिया जिले में होम्योपैथ विभाग में वार्ड बॉय की भर्ती के नाम पर सात लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित आशीष कुमार पाठक की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि रसड़ा थाना क्षेत्र के नगपुरा निवासी अभिजीत पांडेय ने 2020 में नौकरी दिलाने का झांसा देकर नकद चार लाख रुपये और तीन लाख बैंक खाते में जमा कराए। भर्ती की प्रक्रिया पूरी न होने पर जब पूछताछ की गई, तो अभिजीत ने फर्जी नियुक्तिपत्र थमा दिया।
पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने धमकी और गाली-गलौज की। पुलिस ने अभिजीत पांडेय सहित अखिलेश सिंह, पिंटू उपाध्याय और रीता तिवारी पर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।