गाजीपुर ۔ नगर पंचायत बहादुरगंज के अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी ने लगभग 6 महीने के उपरांत पुनः नगर पंचायत बहादुरगंज के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया। उन्हे इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा अपने पद पर कार्य करने के लिए आदेश जारी हुआ था जिस पर अमल करते हुए जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बहादुरगंज तथा प्रशासक एसडीएम कासिमाबाद को पत्र जारी करते हुए उन्हें बाकायदा रियाज अहमद अंसारी को पदभार ग्रहण कराने हेतु माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का पालन करने हेतु निर्देशित किया था जिसका पालन करते हुए आज नगर पंचायत बहादुरगंज के वरिष्ठ लिपिक हरि प्रकाश ने उक्त पत्र को रिसीव करते हुए उन्हें पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया। पुनः पदभार ग्रहण करने पर रियाज अहमद अंसारी ने इसे अपने समर्थकों की दुआओं और इंसाफ की जीत करार देते हुए अपने देश के संविधान में अटूट आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे अपने मालिक और न्यायालय पर पूरा भरोसा था हम अपने मुश्किल समय में साथ देने वाले समर्थकों को यकीन दिलाते हैं कि हम सबके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी गाजीपुर का विशेष आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और जनता को विश्वाश दिलाया कि सभी लम्बित मामलों का अविलंब निपटारा किया जायेगा।
इस अवसर पर जहूराबाद सपा अध्यक्ष जयहिन्द यादव, मुश्ताक अंसारी, लालबहादुर प्रधान, जफर अकील,अनिल राजभर,नौशाद अयान,सत्यप्रकाश बर्नवाल, सईदुलहक, नूरुल्लाह अंसारी, मोनू अंसारी, मोहम्मद फैसल,परवेज अंसारी, दानिश जमाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
