Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeBiharबाबा वैद्यनाथ धाम: एक पवित्र ज्योतिर्लिंग,✍🏻 ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

बाबा वैद्यनाथ धाम: एक पवित्र ज्योतिर्लिंग,✍🏻 ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

बाबा वैद्यनाथ धाम, एक प्रतिष्ठित ज्योतिर्लिंग, बिहार प्रांत के सन्थाल परगने में स्थित है और वर्तमान में झारखंड के देवघर में स्थित है। यह स्थल शास्त्रों और लोककथाओं में बहुत प्रसिद्ध है। ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार, बाबा वैद्यनाथ जी की स्थापना के विषय में एक कथा प्रचलित है:

एक बार राक्षसराज रावण ने हिमालय पर जाकर भगवान शिव जी के दर्शन के लिए घोर तपस्या की। उसने एक-एक करके अपने सिर काटकर शिवलिंग पर चढ़ाने शुरू किए। इस प्रकार उसने अपने नौ सिर काटकर चढ़ा दिए। जब वह अपना दसवां और अंतिम सिर चढ़ाने के लिए तैयार हुआ, तब भगवान शिव जी अत्यंत प्रसन्न होकर उसके समक्ष प्रकट हो गए। उन्होंने रावण को शीश काटने से रोक दिया, उसके नौ सिर भी पुनः जोड़ दिए और उसे वरदान मांगने को कहा।

रावण ने भगवान शिव से उस शिवलिंग को अपनी राजधानी लंका में ले जाने की अनुमति मांगी। भगवान शिव ने उसे यह वरदान दे दिया लेकिन एक शर्त भी रख दी कि यदि रावण ने रास्ते में कहीं इस शिवलिंग को रखा, तो यह वहीं स्थिर हो जाएगा और फिर उठाया नहीं जा सकेगा। रावण ने इस शर्त को स्वीकार कर शिवलिंग को उठाकर लंका की ओर चल पड़ा।

रास्ते में एक जगह रावण को लघुशंका की आवश्यकता महसूस हुई। उसने एक भक्त को शिवलिंग पकड़ाकर लघुशंका के लिए चला गया। भक्त को शिवलिंग का भार सहन नहीं हुआ और उसने उसे भूमि पर रख दिया। जब रावण लौटकर आया, तो वह शिवलिंग को किसी भी तरह नहीं उठा सका। थककर उसने उस शिवलिंग पर अपने अंगूठे का निशान बनाकर उसे वहीं छोड़ दिया और लंका लौट गया। तत्पश्चात ब्रह्मा, विष्णु आदि देवताओं ने वहां आकर भगवान शिवलिंग की पूजा की। इस प्रकार वहां बाबा वैद्यनाथ जी की प्रतिष्ठा हुई और यही ज्योतिर्लिंग ‘श्रीवैद्यनाथ’ के नाम से जाना जाता है।

ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान एवं समस्त धार्मिक कार्यों के लिए संपर्क करें:
✍🏻 ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
संपर्क सूत्र: 9993652408, 7828289428

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button