Friday, December 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalस्कूलों में जागरूकता और बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई

स्कूलों में जागरूकता और बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई

गाजीपुर – जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

स्कूलों में जागरूकता और बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर कार्रवाई

गाज़ीपुर  जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों की प्रार्थना सभा में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में नियमित रूप से जागरूक किया जाए। स्कूलों की छुट्टी के दौरान बिना हेलमेट या बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले छात्रों पर चालान की कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हाईवे पर निगरानी और अवैध गतिविधियों पर रोक

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस टीमों द्वारा लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जहां सड़क रोशन नहीं है, वहां की सूचना तत्काल संबंधित विभाग को दी जाए।एनएच पर उल्टी दिशा में चलने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने, एसएचओ के साथ 112 टीमों को भी सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया।

गोल्डन ऑवर में मदद करने वालों को मिलेंगे पुरस्कार

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को ‘गोल्डन ऑवर’ में अस्पताल पहुंचाने पर आम लोगों को प्रेरित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा, बल्कि उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा।

वाहन चालकों के लिए कड़े दिशा-निर्देश

हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को चिन्हित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, मोबाइल का उपयोग न करने, निर्धारित गति सीमा में चलने तथा नशे में वाहन न चलाने के निर्देश दिए गए। इनका पालन न करने पर परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ब्लैक स्पॉट और ई-रिक्शा संचालन पर निर्देश

जनपद के ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा उपाय लागू करने के लिए एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही, शहर में चलने वाले ई-रिक्शा को निर्धारित रूट के अनुसार ही संचालन करने के निर्देश दिए गए।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर राकेश कुमार मिश्रा सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button