Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsविधायक के हुंकार भरते ही कुंभकरणीय नींद से जागा प्रशासन, गिरने लगी...

विधायक के हुंकार भरते ही कुंभकरणीय नींद से जागा प्रशासन, गिरने लगी ईंट गिट्टी

गाजीपुर । जंगीपुर समाजवादी पार्टी जंगीपुर विधायक डॉ.वीरेन्द्र यादव द्वारा जंगीपुर लावा आरीपुर मार्ग पर धान रोपाई करने के बाद जिला प्रशासन नींद से जगा और बुधवार के दिन गड्ढा भराई के लिए अरशदपुर मोड़ पर गिट्टी और ईट गिराया गया जिससे कि जर्जर सड़क पर लोग चल सके!जंगीपुर लावा आरीपुर 11 किमी का लम्बा सड़क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है इस जर्जर सड़क निर्माण के लिए कुछ दिनों पहले विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रदर्शन कर आईना दिखाया गया वही

समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक डॉ.वीरेन्द्र यादव इस गम्भीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री तक से कई बार मिलकर चुके थे लेकिन सरकार सहित जिला प्रशासन से कोई कारवाई नहीं होने से नाखुश विधायक ने मंगलवार के दिन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव सहित

सपा कार्यकर्ताओं के साथ जंगीपुर लावा आरीपुर सड़क मार्ग पर पानी के बीच में धान रोपकर विरोध जताया वही जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण के लिए कोई कारवाई नहीं होती है तो 1 अगस्त को फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा!बुधवार के दिन जिला प्रशासन नींद से जगा और पीडब्ल्यूडी द्वारा जंगीपुर लावा आरीपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित अरशदपुर में गिट्टी और ईट गिराया गया ताकी गड्ढों को भरा जा सके ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button