
गाजीपुर: नेवादा ग्राम स्थित शिव शक्ति पब्लिक स्कूल में 29 मार्च 2025 (शनिवार) को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, 100% उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में नया कदम – रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन
विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के सर्वांगीण विकास और आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रोबोटिक्स प्रयोगशाला की स्थापना की। इस अत्याधुनिक प्रयोगशाला का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर राम प्रसाद गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर कई सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें समाजसेवी विवेकानंद पांडेय, डॉ. पीयूष राय, समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव, विद्यालय प्रबंधक ममता गुप्ता, सह-प्रबंधक सिद्धार्थ गुप्ता, प्रधानाचार्य बी. डी. द्विवेदी, शिक्षकगण, कर्मचारीगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोगों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
