Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeप्रेम प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने युवक को उतारा मौत...

प्रेम प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

बागपत में एक सनसनीखेज आनर किलिंग का मामला सामने आया है, जो दिल्ली से जुड़ा हुआ है। दिल्ली के करतार नगर से कुछ लोगों ने बीए के छात्र को अगवा कर लिया और बागपत में ईंट और डंडों से पीट-पीटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने एक लड़की से वीडियो चैटिंग और कॉल कराकर छात्र को घर से बाहर बुलाया था। हत्या के बाद लड़की की मां ने वीडियो कॉल पर छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी थी। जिसके बाद हिमांशु के परिजन लड़की की मां को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और हिमांशु के शव को बरामद कर लिया।

दिल्ली के करतार नगर चौथा पुस्ता के रहने वाले 20 वर्षीय हिमांशु शर्मा, पुत्र सुशील शर्मा, के ताऊ सुनील शर्मा ने बताया कि हिमांशु का पड़ोसी पवन निवासी करतार नगर, छह जुलाई की दोपहर करीब दो बजे घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था। घर से बाहर जाते ही आरोपी पवन, उसका बेटा अजय, तीन रिश्तेदार और चार अज्ञात लोग हिमांशु को अगवा कर ले गए। रात लगभग साढ़े दस बजे अजय की मां सुंदरी ने फोन पर हिमांशु की मां रजनी शर्मा को बताया कि हमने तुम्हारे बेटे हिमांशु को ग्राम पाबला बेगमाबाद, जनपद बागपत के जंगल में ले जाकर मार दिया है।

दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिमांशु के परिवार और रिश्तेदार सुंदरी को जबरदस्ती साथ लेकर पाबला में घटनास्थल पर पहुंचे, जहां हिमांशु का शव पड़ा मिला। वह और उनके साथ आए लोग यह सोचकर कि हिमांशु शायद बच जाए, उसे अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में पुलिस की गाड़ी गश्त करते हुए आई। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद दो युवकों को पकड़ लिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया।

क्या बोले बागपत सीओ हरीश भदौरिया

सुबह साढ़े चार बजे बागपत पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसका नाम हिमांशु है, और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मौके पर दो युवक संदिग्ध हालत में हिरासत में लिए गए हैं जिनके नाम सोमपाल पाबला और आकाश शाहपुर बाणगंगा थाना बिनौली का रहने वाला है। इस पूरी घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हिमांशु के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। लड़की के मामा सोमपाल और मौसेरे भाई आकाश की गिरफ्तारी हो गई है। पूरी घटना की विवेचना की जा रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button