उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 9 वर्षों से ट्यूशन पढ़ा रहे मौलवी और उनकी शिष्या के बीच प्रेम संबंध का खुलासा हुआ है। यह रिश्ता इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने सामाजिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर भागने का फैसला कर लिया।
मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र का है। यहां एक पूर्व प्रधान की बेटी की अचानक गुमशुदगी ने पूरे परिवार और गांव में सनसनी फैला दी। परिजनों को लगा कि मौलवी निसार खां छात्रा का अपहरण कर ले गए हैं, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली।
9 साल से पढ़ा रहे थे ट्यूशन
संतकबीरनगर के घनघटा थाना क्षेत्र के पोखरा भिटवा गांव निवासी निसार खां पिछले कई दशकों से अंबेडकरनगर के एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाते थे। यहीं पूर्व प्रधान की बेटी भी पढ़ने आती थी। इसके अलावा निसार खां 9 वर्षों से उसके घर जाकर भी उसे ट्यूशन पढ़ा रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गए।
प्यार में उठाया बड़ा कदम
गुरुवार को दोनों अचानक लापता हो गए। गांव में खबर फैल गई कि मौलवी छात्रा को लेकर फरार हो गया है। पूर्व प्रधान ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन शुरू की और जल्द ही दोनों को ढूंढ निकाला।
पुलिस का खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने बताया कि छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह अपनी मर्जी से मौलवी के साथ गई थी। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है और लोग मौलवी की हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं।