गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार, योगी आदित्यनाथ और बिहार की राजनीति पर जमकर निशाना साधा। उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव और सांसद अफजाल अंसारी भी मौजूद रहे।
बिहार चुनाव पर बोले अखिलेश – “तेजस्वी ही बनेंगे मुख्यमंत्री”
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में I.N.D.I.A ब्लॉक की जीत तय है और तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, “नीतीश सिर्फ दिखावटी दूल्हे हैं, भाजपा उन्हें कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। महाराष्ट्र में भी यही हुआ था।”
“सीमित संसाधन हैं, चाचा को हेलीकॉप्टर कहां से देते”
जब पत्रकारों ने पूछा कि शिवपाल यादव का नाम बिहार चुनाव प्रचारकों की सूची से क्यों हटाया गया, तो अखिलेश यादव ने हंसते हुए कहा, “हमारे पास सीमित संसाधन हैं, चाचा के लिए अलग से हेलीकॉप्टर कहां से लाते? चंदा तो आप लोग दे नहीं रहे।”उनके इस जवाब पर सभा स्थल पर मौजूद लोग हंस पड़े।
सैदपुर में विधायक अंकित भारती के विवाह समारोह में पहुंचे
अखिलेश यादव सैदपुर के रामपुरमांझा गांव में सपा विधायक अंकित भारती के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे। अंकित ने 16 अक्टूबर को एमबीए छात्रा अंबिका मित्तल से विवाह किया था। अखिलेश और शिवपाल ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और फिर मीडिया से बातचीत की।
“योगी जैसे कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं हो जाता”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “कोई योगी जैसे कपड़े पहनने से योगी नहीं हो जाता। योगी को मोह-माया से दूर रहना चाहिए। उनकी फिल्म भी फ्लॉप हो गई है, अब सुना है अमेरिका में दिखाई जाएगी।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ दिखावा करती है, असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम करती है।
“चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिला हुआ”
सपा प्रमुख ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “एसआईआर अलोकतांत्रिक है। एक भी बीएलओ पीडीए (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक) का नहीं है। चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिला हुआ है।”उन्होंने सवाल उठाया कि “पिछड़े और मुस्लिम बीएलओ कहां हैं?”
“ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘किलर’ कहा”
अखिलेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर टैरिफ बढ़ा दिया और अब पीएम मोदी को ‘किलर’ बता दिया है। यह बहुत बुरी बात है।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है, जबकि भारत पर लगातार टैरिफ बढ़ाए जा रहे हैं। “बनारस को क्योटो बनाने की बात हुई थी, लेकिन क्या वह बन पाया?” उन्होंने सवाल किया।
“दो के बदले दस मुस्लिम लड़कियों” वाले बयान पर निशाना
अखिलेश यादव ने सिद्धार्थनगर के एक पूर्व विधायक के “दो के बदले दस मुस्लिम लड़कियों” वाले बयान को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा, “ऐसे बयान समाज को तोड़ने वाले हैं। भाजपा नफरत फैलाने का काम कर रही है।”
विपक्षी एकता पर भरोसा जताया
अपने पूरे दौरे में अखिलेश यादव ने साफ किया कि समाजवादी पार्टी अब राष्ट्रस्तरीय विपक्षी एकता के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा, “सपा आने वाले चुनावों में भाजपा को हराने के लिए पूरी तैयारी में है। जनता अब बदलाव चाहती है।”














