अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद मृतकों की पहचान और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया तेजी से जारी है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से जान गंवाने वाले 270 लोगों में से अब तक 87 शवों की डीएनए के जरिए पहचान हो चुकी है। इनमें से 42 शव पीड़ितों के परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इनमें एक विदेशी नागरिक और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का पार्थिव शरीर भी शामिल है।
इस हृदयविदारक दुर्घटना के चलते गुजरात सरकार ने सोमवार को विजय रूपाणी के सम्मान में राजकीय शोक की घोषणा की है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम राजकोट में किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना है।
ब्लैक बॉक्स मिला, जांच में आई बड़ी सफलता
हादसे के कारणों की तह तक पहुंचने की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। जांच अधिकारियों को कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) दोनों मिल चुके हैं। इससे अब हादसे के तकनीकी कारणों की पड़ताल में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) के अधिकारियों ने इस जानकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा को भी साझा किया। मिश्रा ने रविवार को हादसे स्थल और सिविल अस्पताल का दौरा किया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने सर्किट हाउस में केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों, एएआईबी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की।
PIB द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, AAIB ने हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। चूंकि दुर्घटनाग्रस्त विमान अमेरिका निर्मित बोइंग 787-8 था, इसलिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) भी इस जांच में साझेदार है।
हादसे की भयावहता: कॉलेज कैंपस में गिरी फ्लाइट
AI-171 फ्लाइट लंदन के लिए रवाना हो रही थी लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद यह अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में बी.जे. मेडिकल कॉलेज परिसर पर गिर गई। हादसे में विमान पर सवार 241 लोगों में से केवल एक को छोड़ बाकी सभी की जान चली गई, साथ ही जमीन पर मौजूद 29 लोग—including एमबीबीएस के पाँच छात्र—भी चपेट में आ गए। दुर्घटना के बाद इलाके में भयंकर आग लग गई जिससे रेस्क्यू में भी काफी कठिनाई आई।
प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने मेघानीनगर में हादसे की जगह का भी मुआयना किया।
घायलों में सुधार, शवों की पहचान जारी
बी.जे. मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. पटेल के अनुसार, हादसे में घायल 51 में से अब तक 38 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 13 अब भी इलाजरत हैं। शवों की पहचान के लिए डीएनए मिलान की प्रक्रिया जारी है। रविवार तक 80 शवों की पहचान की पुष्टि हुई थी, जो अब बढ़कर 87 हो चुकी है।
अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि जिन शवों को उनके परिजनों को सौंपा गया है, वे अहमदाबाद, वडोदरा, बोटाद, खेड़ा सहित अन्य जिलों से ताल्लुक रखते हैं।
यह दुर्घटना न केवल गुजरात, बल्कि पूरे देश के लिए एक असहनीय त्रासदी है। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और हादसे की जांच के लिए हर स्तर पर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।