
गाजीपुर: जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक विकास बैठक रायफल क्लब सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों, जैसे परिवहन, वन, स्टाम्प, नगर पालिका, चकबंदी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी आदि के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
जिला आबकारी अधिकारी की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने राजस्व लक्ष्यों को हर महीने पूरा करें।
जिलाधिकारी ने कम वसूली वाले विभागों पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिए कि वे कार्य योजना बनाकर अपने लक्ष्यों को मूर्त रूप दें। उन्होंने चेतावनी दी कि राजस्व लक्ष्य न पूरा करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, राजस्व विभाग से संबंधित लंबित मामलों के निस्तारण, दाखिल-खारिज और विवादित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने का आदेश दिया। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।