ब्रेकिंग – लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की। अंसारी ने अस्पताल पहुंचकर राजभर के स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टरों से इलाज को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पार्टी और प्रदेश की राजनीति में हमेशा सक्रिय रहते हैं और उनका स्वस्थ रहना संगठन और समाज दोनों के लिए जरूरी है। इस दौरान अंसारी ने प्रार्थना करते हुए कहा कि राजभर जल्द स्वस्थ होकर फिर से जनसेवा में जुटें। मुलाकात के समय अस्पताल परिसर में सुभासपा कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने नेता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।














