Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाज़ीपुर - मरदह पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चार...

गाज़ीपुर – मरदह पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चार मोटर साइकिल बरामद

गाजीपुर दिनांक- 11.09.2024 थाना मरदह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 175/2024 धारा 317(2)/318(4) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण को 04 अदद चोरी की मोटरसाईकिल की बरामदगी करते हुए किया गया गिरफ्तार। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 11.09.2024 को थाना मरदह पुलिस टीम उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव मय हमराह हे0का0 योगेन्द्र नाथ तिवारी व का0 रोहित सरोज द्वारा रोकने जुर्म जरायम व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अन्दर थाना क्षेत्र मामूर थे कि पुलिस टीम, अम्बेडकर तिराहा अन्डर पास कस्बा मरदह में

वाहन चेकिंग कर रहे थे कि एक मोटरसाईकिल पर 03 व्यक्ति सवार होकर तेजी से गाजीपुर के तरफ से आने वाले नेशनल हाईवे के साईड लेन से आते हुए दिखाई दिये जिनको रोकने का इशारा किया गया तो तेजी से मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास कर ही रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा, बदमाश होने के शक पर हिकमत अमली से घेर घार कर अम्बेडकर तिराहा अन्डर पास पुल के नीचे 03 नफर अभियुक्तगण को समय करीब 01.55 बजे हिरासत पुलिस में लेकर अभियुक्तगण की निशानदेही पर साथ लेकर पावर हाऊस के पास पुराने खण्डहर के कमरे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पताः–*01.बृजभान उर्फ गोलू पुत्र सीता राजभर ग्राम दिदोहर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर। 02.कृष्णा राजभर पुत्र लालमनी राजभर ग्राम रसूलाबाद थाना बिरनो जनपद गाजीपुर। 03.शैलेश राजभर पुत्र मुन्ना राजभर ग्राम बदलिया थाना मरदह जनपद गाजीपुर।*गिरफ्तारी का दिनांक व समयः-* दिनांक 11.09.2024 समय 01.55 बजे।*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः* -01.मु0अ0सं0- 175/2024 धारा 317(2),318(4) बी0एन0एस0 थाना मरदह जनपद गाजीपुर।*बरामदगी का विवरण –* 01.सुपर इस्पलेण्डर इजन नं0 JA05EGK9436078 व चेचिश नं0 MBLJAW092K9H10585 02.बजाज डिस्कबर इण्जन न0 05GBPH46063 व चेचिस नम्बर MD0DSD522PCA56528 03.हिरो होण्डा स्पलेण्डर इण्जन न0 HA10AGJHC69388 चेचिश नं0 MBLHAR076JHC5873904.आपाची मोटरसाइकिल का इंजन नं0 DE6FK2663335 व चेचिश नम्बर MD634DE64K2F03443 *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*01.उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव थाना मरदह जनपद गाजीपुर। 02.हे0का0 योगेन्द्र नाथ तिवारी थाना मरदह जनपद गाजीपुर। 03.का0 रोहित सरोज थाना मरदह जनपद गाजीपुर।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button