Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeUPP examination - पुलिस भर्ती परिक्षा में सॉल्वर गैंग के छूटे पसीने,...

UPP examination – पुलिस भर्ती परिक्षा में सॉल्वर गैंग के छूटे पसीने, कड़ी सुरक्षा के बिच परीक्षा संपन्न

यूपी ब्रेकिंग – योगी सरकार के कड़े चेतावनी के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया में सॉल्वर गैंग ने इंट्री कर ही ली बता दें कि।प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अभ्यर्थी और सॉल्वर गैंग के पांच सदस्य को धर दबोचा है. कुल नौ लोगों की तैयारी हुई है. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही पुलिस ने सॉल्वर गैंग को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी सिपाही भर्ती की परीक्षा में सेंध लगाने की तैयारी कर रहे थे. सॉल्वर गैंग के लोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने की तैयारी कर रहे थे.

सॉल्वर गैंग की तरफ से 18 जनवरी की परीक्षा के लिए साजिश तैयार की गई थी. अभ्यर्थियों से दस दस लाख रुपए में परीक्षा पास कराने का सौदा तय हुआ था. पकड़े गए लोगों के पास से सात स्मार्ट फोन, दो कार, 16 एडमिट कार्ड, 4 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 4 वाइस रिसीवर और 80 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं. प्रयागराज के झूंसी इलाके से गिरफ्तारी हुई है. पुलिस की सतर्कता से गड़बड़ी की साजिश का खुलासा बहुत बड़ा खुलासा हुआ है.

पुलिस ने सॉल्वर गैंग को दबोचा

फिरोजाबाद में भी पुलिस ने सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यहां सॉल्वर गैंग के पास से भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज, पासबुक, चेकबुक, स्टाम्प स्याही पैड, पेन, सिलिकॉन पट्टी, एलईडी लाइट और 20,200 रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि सॉल्वर गैंग ने असली परीक्षार्थियों से 5-5 लाख में सौदा तय किया था. जिसमें परीक्षार्थियों की तरफ से 57 हजार रुपये दिए जा चुके थे. 4 लाख सुबह देने थे. इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला की आरोपी असली परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा में फर्जी सॉल्वर बैठाने वाले थे. मौके से चार नकली आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं.

पुलिस की कार्रवाई तेज

बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस सॉल्वर गैंगों पर लगातार शिकंजा कसती नजर आ रही है. आज पुलिस ने शिकंजा कसते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में 58 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रयागराज से पांच सॉल्वर गैंग को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने चार अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले में पुलिस कार्रवाई कर रही है सॉल्वर गैंग पर शिकंजा कस रही है. पुलिस ने सबसे ज्यादा आगरा के कोतवाली नगर थाना से 15 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है और गाजीपुर से 8, मऊ से 6, हाथरस से 3, जौनपुर से 5, फिरोजाबाद से 4, झांसी से 2 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button