Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाजीपुर एआरटीओ अनजान प्रदेश के परिवहन मंत्री ने ओवर लोड वाहनों पर...

गाजीपुर एआरटीओ अनजान प्रदेश के परिवहन मंत्री ने ओवर लोड वाहनों पर किया कार्यवाही

गाजीपुर। बलिया से लखनऊ जा रहे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जैसे ही कासिमाबाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धरबार कला सर्विस लेन के पास पहुंचे इस दौरान ओवरलोड वाहन को देख अपना काफिला रुकवाया और आधा दर्जन ओवरलोड ट्रैको को पकड़ा ।ओवरलोड वाहनों पर क्षमता व मानक से अधिक आधा दर्जन से ऊपर वाहनों को मंत्री के आदेश पर एआरटीओ बलिया के द्वारा कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।परिवान मंत्री के द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की सूचना मिलते ही कासिमाबाद थाना के पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। परिवहन मंत्री के द्वारा ओवरलोड पकड़े गए वाहनों को कार्रवाई हेतु एआरटीओ बलिया व खनन अधिकारी को निर्देशित कर पूर्वांचल एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया से लखनऊ जा रहे थे जैसे ही कासिमाबाद धरवार कला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सर्विस लैंन के पास पहुंचे देखा तो ओवरलोड वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। परिवहन मंत्री ने अपना काफिला रुकवाया और वाहनों का चेकिंग किया तो सभी में बालू और गिट्टी ओवरलोड थे। वहां से चालक और खलासी फरार हो गए। परिवहन मंत्री के द्वारा सूचना पर एआरटीओ अरुण कुमार बलिया और खनन अधिकारी को सूचना देते हुए खड़े सभी वाहनों को कार्रवाई हेतु निर्देशित निर्देशित किया। उसके बाद लखनऊ के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से रवाना हो गए। इस संबंध में गाजीपुर आरटीओ सौम्या पांडे ने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के द्वारा ओवरलोड वाहनो को पकड़ा गया है उनके निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है जिसमें 6 ओवरलोड गिट्टी लदे पाए ।चार वाहन का नंबर प्लेट नही है। बलिया के एआरटीओ अरुण कुमार द्वारा चार वाहन और मेरे द्वारा तीन वाहनों के खिलाफ बिना नंबर प्लेट और ओवर लोड सहित संबंधित कार्रवाई की गई

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button