Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeफिल्मी स्टाईल में किया गया अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा

फिल्मी स्टाईल में किया गया अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 8 अगस्‍त को थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह पुलिस बल के मलिकपुरा मोड़ से युवक की गाड़ी में जान से मारने की नियत से टक्कर मारकर घायल कर उसका अपहरण कर चले गये इस सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित बरामदगी एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था. इसी क्रम में सूचना मिली कि एक ब्रेजा गाड़ी बिना नम्बर की अमरुपुर से होते हुए कनुआन की तरफ जा रही है,जिसमें कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं. इस सूचना पर थानाध्यक्ष भाँवरकोल मय हमराह कनुआन की तरफ से धनेठा वाली रोड पर आ गये कि धनेठा और कनुआन के मध्य रोड के सामने से एक ब्रेजा गाड़ी बिना नम्बर की आते हुए दिखाई दी. जिसको रोककर चेक किया गया तो तीनों अपहरण कर्ता मय अवैध असलहा के व अपहृत/पीडित के मिले. जिन्हें गिरफ्तार किया गया एंव अपहृत/पीडित को तत्काल हास्पिटल भेजवाकर प्राथमिक उपचार कराते हुए जिला चिकित्सालय भेजा गया. गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों में नन्दू राय उर्फ जयप्रकाश राय पुत्र विजयबहादुर राय निवासी ग्राम सोनाड़ी थाना भांवरकोल, धर्मेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व. हरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम बेटावरकलाँ थाना जमानिया, पीयूष राय पुत्र संजय राय निवासी ग्राम टिसौरा थाना जमानियां शामिल है.

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button