Tuesday, September 16, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshडीएम ने बैठक में तीन अधीशासी अभियंताओं का वेतन रोकने का दिए...

डीएम ने बैठक में तीन अधीशासी अभियंताओं का वेतन रोकने का दिए निर्देष



गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार , में निर्माण कार्य, क्रिटिकल गैप्स, 01 करोड़ से अधिक लाकत की सी एम आई एस पोर्टल पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे अधीशासी अभियन्ता राज्य निर्माण निगम लि0 भदोही, अधीशासी अभियन्ता पुलिस निर्माण नि0 लि0 वाराणसी टू भदोही एवं अधीशासी अभियन्ता यू पी सी एल डी एफ वाराणसी अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया।


बैठक में जिलाधिकारी ने उ0प्र0 राज्य निर्माध सहाकारी संघ लि0 लखनऊ, जल निगम ग्रामीण/शहरी, सी0एन0डी0एफ0, आवास विकास परिषद, लो0नि0वि0, आर0ई0डी, यू0पी0 सिडको, यू0पी0 पी0सी0एल0 वाराणसी , आजमगढ, भादोही, राजकीय निर्माण निगम आजमगढ, बलिया,वाराणसी, भदोही, राज्य निर्माण संघ वाराणसी, जल निगम वाराणसी, अभियन्त्रण एवं संघ सहकारी लि0, देवकली पम्प कैनाल प्रथम, द्वितीय, सिंचाई निर्माण खण्ड, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम, एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक मे जिलाधिकारी ने माह जुलाई 2024 मे पूर्ण होने वाले कार्यो की जानकारी कार्यदायी संस्थाओं से ली तथा निर्धारित अवधि मे कार्य पूर्ण न करने वाले कार्यदायी संस्थाओं को फटकार लगाते हुए कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य मे मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधूरे कार्य जो धनाभाव के कारण रूके है की जानकारी लेते हुए पत्राचार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्याे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्याे को गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगंे।
बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक राजेश यादव, एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित थे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button