
गौतमबुद्ध नगर के सांसद और लोकसभा हाउसिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की नव गठित प्रादेशिक टीम का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। यह कार्यक्रम सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल के सभागार में आयोजित किया गया था।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने बताया कि सांसद डॉ. महेश शर्मा ने टीम को अपने ऑफिस में फूलों का गुलदस्ता भेंटकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि 30 जुलाई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए डॉ. महेश शर्मा ने शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं का कार्य करने का तरीका सबसे अलग है और वे हमेशा व्यापारियों के सुख-दुख में खड़े रहते हैं।
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, जिला उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता, प्रदेश सचिव शिवा चौहान सहित अन्य कई व्यापारी नेता मौजूद थे।