
हाथरस समाचार: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को हुए हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया है। इस हादसे में अब तक 120 लोगों की मौत की खबर है।
मंगलवार को सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद जैसे ही भीड़ बाहर निकलना शुरू हुई, भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 120 लोगों की मौत हो गई है। आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
जिला अधिकारी (DM) आशीष कुमार ने बताया कि अत्यधिक उमस के कारण यह हादसा हुआ है। इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है। सत्संग में शामिल एक चश्मदीद महिला ने बताया कि जैसे ही बाबा का कार्यक्रम खत्म हुआ, काफी गर्मी थी और लोग इधर-उधर जाने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। सत्संग स्थल ऊबड़-खाबड़ और कीचड़ भरा था।
जानकारी के अनुसार, यहां महीने की शुरुआत के पहले मंगलवार को सत्संग होता है, जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों से लोग आए थे। वाहनों की संख्या तीन किलोमीटर तक फैली हुई थी, जिससे भीड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है। सत्संग में सवा लाख से ज्यादा लोग जुटे थे।
प्रशासन को इस सत्संग के आयोजन की जानकारी थी, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षा से अधिक थी। एलआईयू ने किसी बड़ी घटना की आशंका जताई थी और रिपोर्ट अफसरों को सौंपी थी, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। भीषण गर्मी के कारण कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई और तीन घंटे तक चले सत्संग के बाद जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाओं और बच्चों समेत 120 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, “जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।”
उन्होंने एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है। इस दर्दनाक हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का एलान किया गया है।