Saturday, January 31, 2026
Your Dream Technologies
HomeGameदिवसीय जिला खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, युवाओं को खेलों से जुड़ने का...

दिवसीय जिला खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, युवाओं को खेलों से जुड़ने का आह्वान

गाजीपुर- माय भारत गाजीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बुद्धा हॉस्टल छावनी लाइन में आयोजित दो दिवसीय जिला खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। खेलों से अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने माय भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं को निरंतर खेलों से जुड़े रहने का आह्वान किया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि माय भारत युवाओं को खेल, सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने की महत्वपूर्ण पहल है। जिला खेल अधिकारी अरविंद यादव ने कहा कि ब्लॉक व जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं भविष्य के राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की नींव होती हैं। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पाठक ने खेलों को संघर्ष और सफलता का मार्ग बताया। आयुष्मान भारत के डीसी रजनीश वर्मा ने युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि लेने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कबड्डी में मोहम्मदाबाद विजेता व कासिमाबाद उपविजेता रहा। वॉलीबॉल में मोहम्मदाबाद विजेता व सदर उपविजेता रहा। लंबी कूद में आशुतोष सिंह प्रथम व शुभम यादव द्वितीय रहे। ऊंचीकूद में शुभम यादव प्रथम व अक्षय राव द्वितीय रहे। बैडमिंटन में प्रिया विजेता व श्रेया उपविजेता बनीं। 100 मीटर दौड़ में प्रिया यादव प्रथम रहीं। संचालन अंगद सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक, स्वयंसेवक व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button