Saturday, January 31, 2026
Your Dream Technologies
HomeLocalस्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में परीक्षा के दौरान 24 नकलची पकड़े गए

स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में परीक्षा के दौरान 24 नकलची पकड़े गए

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा बी.एड. विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को महाविद्यालय में कुल 24 नकलची पकड़े गए।

गुरुवार को द्वितीय पाली में बी.एड. प्रथम सेमेस्टर द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान कुल 15 परीक्षार्थी अनुचित साधन (UFM) का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। बी.एड. परीक्षा के लिए यहां 23 महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

परीक्षा में पंजीकृत 2195 परीक्षार्थियों में से 2119 उपस्थित रहे जबकि 76 अनुपस्थित रहे। परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा उपाय किए गए। प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई तथा मोबाइल, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य अनुचित साधनों पर रोक लगाई गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के साथ लगातार संपर्क में रहकर निष्पक्ष परीक्षा कराई जा रही है। आंतरिक उड़ाका दल द्वारा सभी परीक्षा कक्षों की जांच की गई।

इसके अलावा सुबह की पाली में एलएलबी परीक्षा में 6 नकलची तथा बीए परीक्षा में 3 नकलची पकड़े गए। इस प्रकार गुरुवार को कुल 24 नकलचियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

प्राचार्य ने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग न करें। पकड़े गए नकलचियों में अधिकांश बिहार के मूल निवासी बताए जा रहे हैं, जो नकल के भरोसे डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button