गाजीपुर – थाना नोनहरा पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना नरही, जनपद बलिया के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिकअप वाहन, तीन राशि गोवंश और एक बछड़ा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई। थाना नोनहरा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक अपने हमराहियों के साथ दिनांक 27 जनवरी 2026 को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे स्थित ग्राम हब्बासपुर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप वाहन को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें गोवध के उद्देश्य से ले जाए जा रहे गोवंश पाए गए।
पुलिस ने तत्काल आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी के आधार पर थाना नोनहरा पर मु0अ0सं0 38/26 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी इसी मामले से संबंधित दर्ज है। फिलहाल आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।














