बादलपुर नहर की पटरी से ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग तक बनेगी आधुनिक सड़क
दादरी विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई। क्षेत्र के लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का आज भव्य समारोह के बीच शिलान्यास किया गया। यह सड़क ग्राम बादलपुर नहर की पटरी से ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग (अन्य जिला मार्ग) तक बनाई जाएगी, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिलेगी।
इस विकास परियोजना का शिलान्यास गौतमबुद्ध नगर के लोकप्रिय सांसद माननीय डॉ. महेश शर्मा एवं दादरी विधायक माननीय तेजपाल नागर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। परियोजना के अंतर्गत 6.30 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिस पर ₹1089.93 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी।
गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रिय क्षेत्रवासियों के आवागमन को सुलभ बनाने के उद्देश्य से वित्त वर्ष 2025-26 के अंतर्गत आज जिले में ₹1089.93 लाख की लागत से 6.30 किमी० लंबी बादलपुर नहर की पटरी से ईस्टर्न पेरीफेरल मार्ग (अ०जि० मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण) कार्य का शिलान्यास किया।
इस… pic.twitter.com/Ad8PCfCPJz
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) January 25, 2026
क्षेत्रवासियों को मिलेगा सीधा लाभ
सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद दादरी विधानसभा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था अत्यंत सुगम और सुरक्षित हो जाएगी। इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करने वाले ग्रामीणों, किसानों, विद्यार्थियों, व्यापारियों, कर्मचारियों एवं औद्योगिक इकाइयों को विशेष सुविधा मिलेगी। सड़क के सुदृढ़ होने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा बरसात के मौसम में जलभराव और जर्जर मार्ग की समस्या से भी निजात मिलेगी।
इसके साथ ही यह मार्ग क्षेत्र के औद्योगिक, शैक्षिक और व्यावसायिक केंद्रों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की रही उल्लेखनीय भागीदारी
शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, एमएलसी श्रीचन्द शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, देवा भाटी, अनिल नागर, अशोक (BDC), संतेन्द्र नागर, अम्बरीष प्रमुख, सुनील सिंह, गुरुदेव भाटी, धर्मेंद्र, मनोज नागर, सतपाल, मनोज मास्टर, हरेंद्र नागर, प्रदीप प्रधान, तरुण नागर, वीरेंद्र प्रधान, ब्रहमपाल नागर, टीकम सिंह नागर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर सरकार का विशेष फोकस
इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर गौतमबुद्ध नगर जिले को विकास के नए आयाम दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मजबूत और आधुनिक सड़कें किसी भी क्षेत्र के आर्थिक विकास की रीढ़ होती हैं। बेहतर सड़क नेटवर्क से न केवल यातायात सुगम होता है, बल्कि निवेश, उद्योग और रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं।
#Dadri विधानसभा में विकास की नई शुरुआत!
बादलपुर नहर से ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग तक ₹1089.93 लाख की लागत से 6.30 किमी सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास @dr_maheshsharma MP व @tejpalnagarMLA ने किया
बेहतर सड़कें,तेज विकास,सशक्त दादरी #Vikas #Infrastructure #ViksitDadri pic.twitter.com/vR9EyyLswj
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) January 25, 2026
दादरी विधानसभा में हो रहा ऐतिहासिक विकास : विधायक तेजपाल नागर
विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि दादरी विधानसभा में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सड़क परियोजना क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। यह कार्य “विकसित दादरी – सशक्त दादरी” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में दादरी विधानसभा को और अधिक विकास परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी, ताकि हर वर्ग को विकास का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम का समापन जनकल्याण, क्षेत्रीय समृद्धि और सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ हुआ।














