जेवर विधानसभा के समग्र, संतुलित और दूरगामी विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। वर्षों से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग रहे खुर्जा–जेवर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ आज भूमि पूजन के साथ किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना पर लगभग 40 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को नई मजबूती मिलने के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी तेज गति मिलेगी।
इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में जेवर ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी पहाड़िया ने पूर्ण आहुति देकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस परियोजना को जेवर के भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया।
इन पलों को शब्दों में पिरोना, मेरे लिए आसान नहीं है…. pic.twitter.com/67ISMsjHZR
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) January 15, 2026
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “खुर्जा–जेवर मार्ग लंबे समय से क्षेत्र की एक बुनियादी आवश्यकता रहा है। इसके चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से आवागमन न केवल सुरक्षित और सुगम होगा, बल्कि यात्रा का समय भी काफी कम होगा।” उन्होंने बताया कि इस मार्ग के सशक्त होने से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक पहुंच पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी, जिसका सीधा लाभ किसानों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और आम नागरिकों को मिलेगा।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “यह मार्ग जेवर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों को मजबूती से जोड़ने के साथ-साथ दिल्ली–एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों से कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगा। सड़क के बेहतर होने से क्षेत्र में नए निवेश को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और किसानों को अपनी उपज मंडियों तक पहुंचाने में समय व लागत—दोनों की बचत होगी।”
खुर्जा–जेवर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण को आज नई गति मिली है। लगभग 40 करोड़ की लागत से होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्य का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ। यह मार्ग वर्षों से क्षेत्रवासियों की प्रमुख आवश्यकता रहा है। इस मार्ग के पूर्ण होने से आवागमन पहले से कहीं… pic.twitter.com/sc7gxRq0PF
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) January 15, 2026
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की बुनियादी ढांचे को सशक्त करने की नीति के अनुरूप जेवर विधानसभा में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के हर कोने में मजबूत सड़क, बेहतर कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दे रही है। खुर्जा–जेवर मार्ग इसका सशक्त उदाहरण है,” उन्होंने कहा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों ने इस परियोजना को जेवर क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया। लोगों ने विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सड़क न केवल आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि आने वाले वर्षों में जेवर विधानसभा को विकास के नए शिखर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।














