गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के वेलसड़ी गांव में दो दिन पूर्व गोली मारकर हुई दीपक राजभर की हत्या के मामले में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। मंत्री ने कहा कि पुलिस आरोपी के काफी करीब पहुंच चुकी है और असली अपराधी की तलाश में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पुलिस ने लापरवाही की होती तो परिजनों की तहरीर पर तत्काल कार्रवाई हो चुकी होती, लेकिन सही अपराधी को पकड़ना प्राथमिकता है।
इसके बाद जहूराबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कई राष्ट्रीय और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी के चीन संबंधी बयान पर उन्होंने इसे उनकी राजनीतिक नाकामी करार दिया। हरिद्वार में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर उन्होंने कहा कि संविधान किसी भी नागरिक को धार्मिक स्थलों पर जाने से नहीं रोकता और सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं।
सीबीआई को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक स्वतंत्र एजेंसी है और राज्यों को जांच में सहयोग करना चाहिए। अपराध के मुद्दे पर मंत्री ने दावा किया कि वर्तमान सरकार में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगा है और दंगे या कर्फ्यू जैसी घटनाएं नहीं हुई हैं। अंत में उन्होंने मायावती और डिंपल यादव को जन्मदिन की बधाई दी।














