Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeडीएम ने चकबन्दी कार्यों का किया गहन समीक्षा, 5 वर्ष से अधिक...

डीएम ने चकबन्दी कार्यों का किया गहन समीक्षा, 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

गाजीपुर । जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबन्दी अविनाश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी/उप संचालक चकबन्दी आयुष चौधरी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शरमजान वख्श तथा समस्त चकबन्दी एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद गाजीपुर में विभिन्न चकबन्दी न्यायालयों में कुल 6258 वाद विचाराधीन हैं, जिनमें से 1370 वाद 5 वर्ष से अधिक अवधि से लंबित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर 5 वर्ष से अधिक पुराने लंबित वादों का 2 से 3 माह के भीतर त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में चकबन्दी प्रक्रियाधीन 22 ग्रामों की ग्रामवार समीक्षा की गई। इन ग्रामों में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चल रही चकबन्दी कार्यवाही को पारदर्शी, समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढंग से संपादित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्धारित लक्ष्य एवं मानक कारगुजारी के अनुसार ग्रामों में कार्य की प्रगति बढ़ाने पर जोर दिया गया।

मा० उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश से प्रभावित ग्राम तिलसड़ा एवं दरवेपुर में स्थगन समाप्त कराने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए गए तथा 2 से 3 वर्षों के भीतर चकबन्दी कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप चकबन्दी कार्यों की प्रगति सुनिश्चित की जा सके।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button