रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं — 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक होगी; दिल्ली में सुरक्षा और भव्य तैयारियाँ पूरी।
नई दिल्ली, 4 दिसंबर 2025 — रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार देर शाम नई दिल्ली पहुँचे, जहाँ उनका पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया और इसके बाद एक ही गाड़ी में बैठकर सीधे प्रधानमंत्री आवास (7, लोक कल्याण मार्ग) की ओर रवाना हुए।
एयरपोर्ट से पीएम आवास तक पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे; रास्ते और अहम चेकपोस्टों पर पुलिस व सुरक्षा बल तैनात रहे ताकि मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित और प्रतिबंधित रहे।
राजकीय कार्यक्रम और अहम बैठक
पुतिन का यह दो-दिवसीय राज्यीय दौरा है। उन्होंने भारत में रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लिया और अगले दिन यानी 5 दिसंबर को दोनों नेता 23वीं इंडिया-रूस वार्षिक शिखर बैठक में भाग लेंगे — जहाँ रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, अंतरिक्ष, साइबर सुरक्षा और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर बात होगी।
रूस के साथ भारत के लंबे समय से बने रणनीतिक रिश्ते और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में इस बैठक की विशेष गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्ष कई आर्थिक व सुरक्षा समझौतों पर आगे बढ़ने की सम्भावना पर चर्चा कर सकते हैं।
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया।
राष्ट्रपति पुतिन भारत के दो दिन के राजकीय दौरे पर हैं। वे 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट करेंगे।… pic.twitter.com/curmJdYvK3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2025
दिल्ली में तैयारियाँ और असर
राजधानी में पुतिन के स्वागत के लिए भव्य तैयारियाँ की गई हैं — एयरपोर्ट, राजपथ और संबंधित मार्गों पर स्वागत पोस्टर्स तथा तैनाती की गई सुरक्षा व्यवस्था का दृश्य व्यापक रूप से दिखा। इस दौरे की पवित्रता और औपचारिकता को कायम रखने के लिये स्थानीय प्रशासन ने सार्वजनिक मार्गों पर विशेष यातायात व्यवस्थाएँ लागू कीं।














