गाज़ीपुर – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा विशाल विवाह कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मैदान, प्रकाशनगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जखनियां बेदी राम, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना देवी सिंह तथा अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया ।
आयोजन में कुल 593 जोड़ों का विवाह पूरे विधि-विधान के साथ कराया गया, जिसमें 02 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी शामिल रहा। सभी वर–वधुओं को जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुखद वैवाहिक जीवन के लिए आशीष और शुभकामनाएँ दी गईं।
मुख्य अतिथि द्वारा 60 हजार रुपये की धनराशि सीधे वधुओं के खाते में भेजी गई
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मंच से बटन दबाकर 60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता वधुओं के बैंक खातों में सीधे अंतरित की गई। सभी जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि उन्होंने सात फेरे लेकर साथ रहने का जो संकल्प लिया है, उसे जीवन भर निभाएँ। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त करने में प्रभावी सिद्ध हो रही है। उन्होंने यह भी दोहराया कि दहेज लेना और देना कानूनन दंडनीय अपराध है।
विधायक बेदी राम ने बेटी शिक्षा और ससुराल में सम्मान पर दिया विशेष संदेश
विधायक बेदी राम ने नवदंपतियों को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बेटी शिक्षित होकर दो परिवारों और पूरे समाज को आगे बढ़ाने में योगदान देती है। उन्होंने ससुराल पक्ष से आग्रह किया कि वधु को बहू के रूप में नहीं, बल्कि बेटी के रूप में अपनाकर मान-सम्मान दें।
नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने भ्रूण परीक्षण न कराने की अपील की
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता रानी अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सम्मान से जुड़ी अनेक योजनाएँ संचालित की गई हैं, जिनका लाभ परिवारों को उठाना चाहिए। उन्होंने नवदंपतियों से आग्रह किया कि शादी के बाद किसी भी प्रकार का भ्रूण परीक्षण न कराएँ और हर संतान को सम्मान के साथ अपनाएँ।
मुख्य विकास अधिकारी ने योजना की सहायता राशि और पात्रता की दी विस्तृत जानकारी
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि योजना के तहत प्रति विवाह कुल 1 लाख 10 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। इसमें 60 हजार रुपये वधु के खाते में, 25 हजार रुपये उपहार सामग्री (साड़ी, पेटीकोट, चुनरी, चांदी की पायल, बिछिया, कूकर, डिनर सेट, आयरन, सीलिंग फैन, ट्रॉली बैग, कंबल, गद्दा-तकिया, चूड़ी आदि) तथा 15 हजार रुपये आयोजन हेतु दिए जाते हैं। योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को दिया जाता है। वर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और वधु की 18 वर्ष होनी अनिवार्य है।
समारोह में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि और अधिकारी
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख मरदह सीता सिंह , परियोजना निदेशक दीनदयाल प्रसाद वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना प्रसाद यादव , उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य , सांसद प्रतिनिधि, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।














