Friday, December 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में 31 दिवसीय टीका उत्सव अभियान शुरू

गाजीपुर में 31 दिवसीय टीका उत्सव अभियान शुरू

गाजीपुर। जिले में 31 दिवसीय टीका उत्सव अभियान की शुरुआत हो चुकी है। बुधवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (DIO) डॉ. संजय सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीखाना में अभियान का शुभारंभ फीता काटकर किया और नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।

हाथीखाना और रजदेपुर केंद्र पर पोलियो टीकाकरण

सीएचसी प्रभारी डॉ. इशानी वर्धन ने बताया कि हाथीखाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 20 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई, जबकि 10 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई। वहीं रजदेपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 16 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई।

5 साल तक के छूटे बच्चों को लगेंगे जरूरी टीके

DIO डॉ. संजय सिंह ने बताया कि 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को OTS—टीका उत्सव के तहत पेंटा, एमआर (Measles–Rubella) सहित जीवन-रक्षक टीके लगाए जाएंगे। अभियान में 3,500 से अधिक आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीकाकरण से छूटे बच्चों को चिह्नित करेंगी और उनकी जानकारी एएनएम को देंगी।

इसके बाद ANM स्वास्थ्यकर्मी द्वारा बच्चों को टीका लगाया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। माइक्रो प्लान के अनुसार ही टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

गंभीर बीमारियों से बचाव पर रहेगा फोकस

बच्चों को डिप्थीरिया, टेटनेस, पोलियो, खसरा, रूबेला, हेपेटाइटिस-B, क्षयरोग, डायरिया, मेनिनजाइटिस व हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप-B जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षा देने के लिए एमआर-1, एमआर-2, पेंटा-1, पेंटा-2 सहित कई प्रमुख टीके लगाए जाएंगे।

लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का निर्देश

अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले ANM और आशा कार्यकर्ताओं पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य टीमों को पूरी सक्रियता से कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button