Friday, December 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalविधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां संशोधित

विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां संशोधित

गाजीपुर – मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित कार्यक्रम की तिथियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कर दिया गया है। यह संशोधन 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि को आधार मानकर किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के साथ जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब गणना अवधि, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण/पुर्नव्यवस्थापन दोनों ही कार्य 11 दिसंबर 2025 (बृहस्पतिवार) को पूरे किए जाएंगे।

ड्राफ्ट रोल की तैयारी और नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण 12 दिसंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इसके बाद 16 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन से 15 जनवरी 2026 तक मतदाता दावे और आपत्तियां दाखिल कर सकेंगे। ERO द्वारा नोटिस जारी, सुनवाई, सत्यापन तथा दावों-आपत्तियों का निपटान 16 दिसंबर 2025 से 07 फरवरी 2026 तक एक साथ किया जाना तय हुआ है।

मतदाता सूची के स्वास्थ्य मापदंडों की जांच कर अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति 10 फरवरी 2026 को प्राप्त की जाएगी और 14 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची को त्रुटिरहित, पारदर्शी और अद्यतन बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है

पुनरीक्षण के दौरान नाम जोड़ने, संशोधन, हटाने संबंधी कार्य सुव्यवस्थित रूप से होंगे ताकि 2026 में संभावित चुनावों से पहले सूची पूरी तरह तैयार रहे। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए राजनीतिक दलों, BLO तथा मतदाताओं से सक्रिय सहयोग की अपील भी की गई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button