गाजीपुर – दिलदारनगर थाना क्षेत्र के महना गांव में बीती रात 86 वर्षीय वृद्ध महिला का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोग मृतका के घर पर जुट गए और माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बिना देर किए डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दिलदारनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की।मृतका की पहचान मसीहन बीवी, पत्नी खलील के रूप में हुई है। उनके बड़े पुत्र कैमुद्दीन ने घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने दूसरे पुत्र मैनुद्दीन के घर रहती थीं और बीती रात उन्हें गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि परिवार में कुछ विवाद पहले भी हुए थे, लेकिन इस तरह की घटना की उम्मीद नहीं थी।पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी चोट या संघर्ष के निशान न होने की बात कही है, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव वालों और परिजनों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर गहरी जांच कर रही है ताकि सच जल्द उजागर हो सके।














