Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeजंगीपुर पुलिस की तत्परता से दो पीड़ितों को मिली ठगी की रकम...

जंगीपुर पुलिस की तत्परता से दो पीड़ितों को मिली ठगी की रकम वापस

गाज़ीपुर – जंगीपुर थाना क्षेत्र में साइबर ठगी के दो मामलों में पुलिस ने सराहनीय सफलता प्राप्त की है। चकबाकर पहेतियां गांव की रंजना यादव के बैंक खाते से 71,997 रुपये और ग्राम सरौली निवासी अबरार कुरैशी से 75,186 रुपये की ठगी की शिकायतें दर्ज हुई थीं। दोनों मामलों में साइबर सेल प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई की। टीम ने बैंक और संबंधित एजेंसियों के सहयोग से फर्जी ट्रांजेक्शन रोकते हुए पीड़ितों को उनकी राशि वापस दिलाई।थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। पुलिस टीम लगातार सोशल मीडिया और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को सावधान रहने के संदेश दे रही है। उन्होंने अपील की कि बैंक अकाउंट, ओटीपी या अन्य संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा न करें। यदि किसी भी प्रकार की ठगी की आशंका हो तो तुरंत साइबर सेल या स्थानीय पुलिस को सूचना दें। पुलिस की इस तत्परता से पीड़ितों में राहत की भावना है और लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button