Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगैस सिलेंडर लीक से भीषण हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्य...

गैस सिलेंडर लीक से भीषण हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से झुलसे

गाज़ीपुर –  नोनहरा थाना क्षेत्र के प्रेम का पूरा गांव में रविवार देर रात गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने पर बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी मोती यादव के घर किचन में बाटी-चोखा बनाते समय अचानक सिलेंडर से गैस लीक होने लगी। कुछ ही क्षण में गैस ने आग पकड़ ली, जिससे तेज लपटें उठीं और घर में मौजूद तीन लोग इसकी चपेट में आ गए।हादसे में मोती यादव के दामाद राजू यादव (37), उनकी पत्नी लालसा यादव (35) और बेटी खुशी (15) गंभीर रूप से झुलस गए। आग लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।वहीं, नोनहरा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की कोई औपचारिक शिकायत थाने में नहीं की गई है। अनुमान है कि परिजन सीधे घायलों को जिला अस्पताल ले गए होंगे। हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग गैस सिलेंडर सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button