Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalजिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में फ्री भोजन, भुगतान और दवा उपलब्धता...

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में फ्री भोजन, भुगतान और दवा उपलब्धता पर कड़े निर्देश

गाज़ीपुर – मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में CHC–PHC से जुड़े स्वास्थ्य सेवाओं, भुगतान और योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एमओवाईसी को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार का भुगतान लंबित न रखा जाए और सभी भुगतान समय से किए जाएं। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को केवल सरकारी दवाएं ही उपलब्ध कराई जाएं तथा उन्हें जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाए। किसी भी मरीज को बाहर की दवा न देने का कड़ा निर्देश दिया गया।उन्होंने आशा कार्यकर्तियों का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने और तहसील स्तर पर नियमित BHND बैठकें आयोजित करने पर जोर दिया। हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, OPD संचालन और CHO व NM की नियमित उपस्थिति की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधीक्षकों को क्रियाशीलता की लगातार जांच के निर्देश दिए गए।जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव, निःशुल्क (फ्री) भोजन, दवा, ड्रॉप बैक सुविधा और 48 घंटे रुकने की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को योजना के सभी फायदे बिना किसी बाधा के मिलने चाहिए।बैठक में OPD, IPD, FRU, RBSK कार्यक्रम, दृष्टिहीनता निवारण, एम्बुलेंस सेवाएं, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, ई-कवच, ABHA ID प्रगति, मातृत्व मृत्यु दर, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड तथा जन्म-मृत्यु पंजीकरण सहित अन्य बिंदुओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई।मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शासन की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित हो और कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (NHM), सभी एमओवाईसी और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button