गाज़ीपुर – सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी छोर पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चंदन कुमार शाह (उम्र लगभग 29 वर्ष), निवासी तरवार गांव, सिवान (बिहार) को गिरफ्तार किया।तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से ‘ऑफिसर च्वाइस’ ब्रांड की 180 एमएल की 24 बोतलें मिलीं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2880 रुपये आंकी गई। आरोपी शराब को बिहार में अधिक दामों पर बेचने के लिए ट्रेन से ले जा रहा था।जीआरपी थाना गाज़ीपुर सिटी में उसके खिलाफ मु0अ0स0 21/25, धारा 60(1) एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में चंदन ने स्वीकार किया कि वह शराबबंदी का फायदा उठाकर लंबे समय से इस अवैध कारोबार में शामिल है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।














